- यूपी बोर्ड का बड़ा कदम, नाइंथ में हुआ रजिस्ट्रेशन ही 12वीं तक देगा स्टूडेंट्स का साथ

- रुकेगा फर्जीवाड़ा, अगले सेशन से नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद में अब नाइंथ में एलाट बोर्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर ही ट्वेल्थ तक स्टूडेंट की पहचान बनेगा। वन स्टूडेंट, वन रजिस्ट्रेशन की इस व्यवस्था को नए सत्र से लागू करने की तैयारी है। बोर्ड ने इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा है। वहां से हरी झंडी मिलते ही इसे नए सत्र में लागू कर दिया जाएगा। अभी तक नाइंथ में बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन होता था। जो टेंथ तक ही मान्य था। उसके बाद इलेवेंथ में फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। लेकिन इस व्यवस्था के लागू होने के बाद नाइंथ में रजिस्ट्रेशन के बाद वह नम्बर ट्वेल्थ तक स्टूडेंट्स के लिए मान्य होगा।

रुकेगा फर्जीवाड़ा

बोर्ड परीक्षा में कई बार फर्जी स्टूडेंट्स का भी रजिस्ट्रेशन हो जाता था। ऐसे स्टूडेंट्स को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। बोर्ड के अधिकारियों की माने तो नई व्यवस्था से स्टूडेंट्स को भी सहूलियत होगी। स्टूडेंट्स का रिकार्ड रखने में बोर्ड को काफी मदद मिलेगी। भविष्य में अगर स्टूडेंट्स को अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराना होगा तो सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन नम्बर के सहारे ही हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के डाक्यूमेंट चेक हो जाएंगे। इससे समय और परिश्रम दोनों की बचत होगी। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए बोर्ड में सहमति बन चुकी है। शासन की मंजूरी मिलते ही इसे नए सत्र से लागू कर दिया जाएगा।

बदलाव के फायदे

- नाइंथ के बाद इलेवेंथ में दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने से मिलेगा छुटकारा

- आगे की कक्षाओं में प्रवेश के दौरान डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा आसान

- बोर्ड को भी छात्रों का रिकार्ड कलेक्ट करने में होगी आसानी

- बोर्ड परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगेगी नकेल