अलग-अलग नहीं देना पड़ेगा ट्रायल
स्टेट में अब तक सिर्फ दो स्पोर्ट्स कॉलेज थे। जल्द ही खेल निदेशालय सहारनपुर और फतेहपुर में भी स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। अभी तक स्पोर्ट्स में कॅरियर बनाने वाले यूथ स्पोर्ट्स हास्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज में अलग-अलग ट्रायल देते थे। सेलेक्ट होने के बाद वे अपनी मर्जी से हास्टल या कॉलेज में से एक चुनते थे। मगर जल्द ही खेल निदेशालय हास्टल और कॉलेज का ट्रायल एक साथ कराने जा रहा है। जिससे स्टूडेंट्स दो बार ट्रायल देने से तो बच जाएंगे, मगर आप्शन उन्हें तुरंत सेलेक्ट करना पड़ेगा। गोरखपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ रेसलिंग और बास्केटबॉल का हॉस्टल भी है। स्पोर्ट्स कॉलेज के आरएसओ आरके पटेल ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज और हास्टल में ट्रायल एक साथ कराने की खेल निदेशालय की योजना है। इसे कब लागू किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है। जबकि स्पोर्ट्स कॉलेज सूत्रों की माने तो इस सत्र से यह नियम लागू हो जाएगा।

 

Report by- kumar.abhishek@inext.co.in