-शराबबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी शराब बरामदगी

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बक्सर के मुरार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोरानसराय-बगेन मेन रोड से सटे बसंतपुर गांव के पास ईंट-भट्ठा से शराब की बड़ी खेप बरामद की। चिमनी के पास से 16 चक्का ट्रक नंबर (यूपी 60 टी 1163) पर 366 कार्टन शराब पहुंचाने की तैयारी चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने इलाके में दबिश दी। पुलिस को देखते ही शराब के धंधेबाज ट्रक छोड़कर भाग निकले। शराब लदी ट्रक समेत 9 बाइक जब्त की गई। सभी बाइक इलाके में सक्रिय नशे के सौदागरों की है। शराबबंदी के बाद बक्सर जिले में अब तक की सबसे बड़ी शराब बरामदगी मुरार पुलिस द्वारा की गई है।

रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगी जांच

सूचना मिलते ही एसडीपीओ केके सिंह और आरक्षी निरीक्षक अविनाश सिंह ने मुरार थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, मुरार पुलिस को इस मामले सभी बाइक मालिक एवं ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई का निर्देश दिया। बताया गया कि जब्त ट्रक बलिया (यूपी) के विनोद सिंह का है। जिस पर 366 पेटी शराब को लेकर इलाके के दर्जनों धंधेबाज होम डिलीवरी के चक्कर में थे। हर पेटी में 48 क्वार्टर बोतल शराब है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनके मालिकों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।