सरकार तक गिरा चुकी है प्याज

थाली से दूर होती प्याज का गुस्सा हर जगह साफ देखा जा सकता है लेकिन सोशल साइट्स पर ये चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही है। एक जमाने में प्याज की महंगाई की वजह से तत्कालीन सरकार भी गिर गई थी। अब एक बार फिर से प्याज की कीमतों में उछाल से प्रजेंट गवर्नमेंट की भी सांसे ऊपर नीचे होने लगी हैं।  

तरह-तरह के post & comment

सोशल नेटवर्किंग साइटस पर प्याज के डिफरेंट पोस्ट, इमेजेज, कमेंट्स और कार्टून खूब लाइक किए जा रहे हैं। कोई रिंग में लगने वाले नग में प्याज का नग बनाकर पोस्ट कर रहा है, तो कोई प्याज को बम बना रहा है। वहीं प्याज के पकौड़े व पराठे खाने वालों का कंपैरिजन अंबानी बंधुओं से किया जा रहा है। इन पोस्ट को यूजर्स धड़ाधड़ लाइक और शेयर कर रहे हैं। वहीं इन पोस्ट पर लोगों के कमेंट प्याज के दिए दर्द को बखूबी बयां कर रहे हैं।

रिंग पर नग की जगह प्याज

अभी तक डायमंड या गोल्ड रिंग पर नग ही लगाया जाता है। लेकिन प्याज ने नग को रिंग से हटा दिया है। फेसबुक पर कुछ इसी तरह का पोस्ट किया गया है। डायमंड रिंग पर प्याज का नग लगाया गया है। इस पोस्ट को फेसबुक पर हजारों लोगों ने शेयर किया है। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने लाइक भी किया है। इस पोस्ट को कमेंट भी अधिक संख्या में मिले हैं।

प्याज के पकौड़े खाकर फीलिंग रिच  

प्याज के बढ़ते दामों को देखकर साफ लगता है कि प्याज सिर्फ अमीरों के लिए ही रह गया है। प्याज से बनी डिशेज का लुत्फ भी बस वही उठा सकते हैं। एक पोस्ट में लिखा है कि प्याज के पकौड़े खाकर आया हूं। इतना अमीर-अमीर फील कर रहा हूं, दिल कर रहा हूं कि आईपीएल की एकाध टीम ही खरीद लूं।

गरीब मार बम

महंगी चीज गरीबों के लिए नहीं होती है इसलिए एक पोस्ट बनाई गई है जिसमें प्याज को गरीब मार बम बताया गया है। इसमें एक बड़े से प्याज पर गरीब मार बम ६0 रुपये किलो लिखा हुआ है ताकि इस बम से देश भर के सब गरीब खत्म हो जाए।

कई कार्टून भी किए गए तैयार

जब देश में हर तरफ मोदी की चर्चा हो रही है तो प्याज में उनका नाम न जुड़े, ऐसा कैसे हो सकता है। इससे रिलेटेड एक कार्टून इन सोशल साइट्स पर खूब फेमस हो रहा है। इसमें लिखा है मोदी गेट्स इनवाइटेड टू विजिट ब्रिटेन। इस कार्टून के जरिए मोदी को यूके एंबैसडर को प्याज को सेल करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा भी टमाटर, प्याज और भिंडी को तिरंगा कलर में रखकर प्याज की मंहगाई के बारे में बताया गया है।

इन कमेंट्स पर भी गौर करें

इतनी महंगी रिंग, प्याज वाली रिंग, कहां से आया इतना पैसा

- मनोज राजपूत

टाइम टू बिकेम ए अनियन ब्रोकर देन ए शेयर ब्रोकर एज फॉरमर्स स्टिल डोंट मेक इनफ

- कुलदीप सिंह

द वन हू विल वियर द रिंग ही आर शी विल क्राइ फॉर एवर

-संगीता

अंगूठी में नग लगवाना शान होता है, नग की जगह प्याज लगवाना राजश्री ठाट मालूम होता है, जो चीज खाने का जायका बढ़ाती है अब उंगलियों पर राज कर रही है। वाह रे किस्मत

- रोशनलाल

जिंदगी का हर कदम बदला हुआ, इंसान पर आज मजबूरियों का हमला हुआ, कल डीजल का दाम बढ़ा और आज रूपये अस्सी किलो प्याज हो गया।

- मयंक दहिया

नीड कंफर्ट एंड लग्जरी आल एट सेम प्राइस अनियन एट 80 रुपये, पेट्रोल एट 80 रुपये एंड बियर एट 80 रुपये

- दीपिका

आंखों में आंसू आ गए अब रुलाओगे क्या

- हर्ष साहनी

Report by- Anil kumar