-ऑफलाइन था तो बीए में पहले दिन से होता था 300 के पार एडमिशन

-ऑनलाइन प्रणाली में दूसरे दिन भी मात्र 134 दाखिले

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पहली दफे अपनाए गए ऑनलाइन एडमिशन के कान्सेप्ट को करारा झटका लगा है। जैसे जैसे एडमिशन आगे बढ़ रहा है ऑनलाइन एडमिशन की चाल भी कछुए जैसी होती जा रही है। जानकारों का कहना है कि इसके पीछे बड़ी वजह एकाएक ऑनलाइन एडमिशन के कांसेप्ट को बिना तैयारी फॉलो कर लेना है।

400 का टारगेट लेकर चलते हैं

हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल तक बीए के दाखिले की शुरुआत में पहले दिन से ही 300 से 400 के बीच एडमिशन हुआ करते थे। वहीं इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस सबमिशन के बाद दाखिला लेने वालों की संख्या एक दिन में 150 भी क्रॉस नहीं कर पा रही है।

लॉ में मात्र 20 ने ही लिया प्रवेश

बीए में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दूसरे दिन भी जनरल कैटेगरी में मात्र 134 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। बीए प्रवेश के चेयरमैन प्रो। एचके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 134.30 अंक तक पाने वालों को बुलाया गया था। इस दायरे में रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या लगभग 300 थी। शनिवार को 126.83 या अधिक अंक पाने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सबसे खराब हालत बीएएलएलबी की है। 120 सीटों में तीन चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद लगभग 58 सीट ही भर सकी है। प्रवेश भवन से प्रो। आईआर सिद्दकी ने बताया कि बीएएलएलबी में शुक्रवार को 20 एडमिशन हुए हैं। वहीं बीकॉम में भी शुक्रवार को ऑल कैटेगरी में मात्र 47 और एसटी में 12 अभ्यर्थी ही डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे। बीकॉम प्रवेश के चेयरमैन प्रो। आरके सिंह ने बताया कि बीकॉम में अभी भी आधी से ज्यादा सीटें रिक्त हैं।

इविवि में पीजी फ‌र्स्ट ईयर की कट ऑफ

डिफेंस स्टडीज

17 जुलाई- 95.40 अंक तक जनरल

- 82 अंक तक ओबीसी

- 75 अंक तक एससी

- 42.5 अंक तक एसटी

बॉटनी

16 जुलाई- 95 अंक तक ऑल कैटेगरी

- एग्रीकल्चर बॉटनी में 125.50 अंक तक पाने वाले सभी वर्गो के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा।

जुलोजी

17 जुलाई- 104 अंक तक पाने वाले जनरल

एमसीए

17 जुलाई- 72.50 अंक तक जनरल

एमएससी इन कम्प्यूटर साइंस

18 जुलाई- 84.50 अंक तक जनरल

साइकॉलजी

17 जुलाई- 85 अंक तक जनरल

- 61 अंक तक ओबीसी

- 48 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

मैथमेटिक्स

16 जुलाई- 68 अंक तक ऑल कैटेगरी एवं ऑल एसटी

अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेस

29 जुलाई- 88 अंक तक जनरल

- 80 अंक तक ओबीसी एवं ऑल एससी एंड एसटी

ज्योग्राफी

17 जुलाई- 82.50 अंक तक ऑल कैटेगरी

स्टैटिस्टिक्स

17 जुलाई- 71 अंक तक जनरल

- 60 अंक तक ओबीसी

- 46 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

फिजिक्स

18 जुलाई- 94.5 अंक तक जनरल

- 84.5 अंक तक ओबीसी

- 65 अंक तक एससी

- 36 अंक तक एसटी

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

14 जुलाई

बीएससी बायो- 90 या अधिक अंक पाने वाले एसटी

बीएससी मैथ- 115 या अधिक अंक पाने वाले एसटी

16 जुलाई

बीए- 120 या अधिक अंक पाने वाले सभी वर्ग

बीकॉम- 100 या अधिक अंक पाने वाले सभी वर्ग

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए

16 जुलाई- 60 या अधिक अंक पाने वाली सभी छात्राएं

17 जुलाई- 40 या अधिक अंक पाने वाली एससी एवं ऑल एसटी

18 जुलाई- 20 या अधिक अंक पाने वाली एससी एवं ऑल एसटी छात्राएं

बीकॉम

16 जुलाई- 70 या अधिक अंक तक ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर

17 जुलाई- 30 या अधिक अंक तक एससी

सीएमपी डिग्री कॉलेज

14 जुलाई

बीएससी मैथ- 119 या अधिक अंक तक जनरल एवं ऑल एसटी

बीएससी बायो- 90 या अधिक अंक तक जनरल एवं ऑल एसटी

बीकॉम- 115 या अधिक अंक तक जनरल एवं ऑल एसटी