आई एक्सक्लूसिव

-बंदियों से मिलने के लिए परिजनों को मिलेगा कतार से छुटकारा

- आधा घंटा पहले आवेदनकर्ता को ऑनलाइन मिलेगा मैसेज

मेरठ : शासन ने चौ.चरण सिंह कारागार को हाईटेक करते हुए उसमें मिलाई का सिस्टम ऑनलाइन शुरू कर दिया है। इसके जरिए अब परिजन घर बैठे ही बंदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

पहले क्या था सिस्टम

गौरतलब है कि जेल में बंदियों से मिलने के लिए परिजनों को सुबह लाइन में लगकर जेल के मुख्य गेट पर मिलाई की पर्ची लगानी पड़ती है। इसके बाद दोपहर को मिलाई के लिए नंबर आता है। फिर जेल में बंदियों से मिलाई होती है।

कैसे होगी मिलाई

मिलाई के लिए बंदियों के परिजनों को नेशनल प्रिजन इनफॉरमेशन पोर्टल eprisons.nic.in पर ऑनलाइन फार्म भरना पड़ेगा। इसके बाद ऑनलाइन ही मिलाई की फीस जमा होगी। इसके बाद ऑनलाइन ही पर्ची मिल जाएगी। इसके बाद जिस शिफ्ट के लिए मिलाई का ऑनलाइन आवेदन किया गया है। उसी शिफ्ट में मिलाई से आधे घंटे पहले लिस्ट निकाली जाएगी। बंदी के परिजनों को ऑनलाइन ही मिलाई की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद उनकी ऑनलाइन सिस्टम के जरीए मिलाई करा दी जाएगी।

दो शिफ्टों में होती है जेल में मिलाई

फ‌र्स्ट शिफ्ट - सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे

सेकेंड शिफ्ट- दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक

-------

वर्जन

जेल में ऑनलाइन मिलाई का सिस्टम शुरू हो गया है। जिससे जेल में मिलाई करने वालों को जेल के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। वह घर बैठे ही ऑनलाइन मिलाई के लिए बुकिंग कर सकते है।

-एके सिंह, जेलर चौ.चरण सिंह कारागार