भरे जा रहे हैैं ऑनलाइन फॉर्म

क्लैट-2014 के लिए एक जनवरी से ही ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैैं। नेशनल लेवल पर आयोजित होनेवाले क्लैट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 31 मार्च है। इस बार क्लैट लेने की जिम्मेवारी गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर को दी गई है। एग्जाम के लिए रांची समेत देशभर में कई सेंटर्स बनाए गए हैैं।

1 मई को होगा क्लैट
एक मई को ऑल इंडिया लेवल पर क्लैट का आयोजन होगा। इस रिटेन टेस्ट की बेसिस पर ही स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। सोर्सेज के मुताबिक,  कैट का रिजल्ट 21 मई को पŽिलश्ड किया जाएगा। गौरतलब है कि क्लैट की बेसिस पर ही एनएलयू झारखंड में 100 सीट्स के लिए स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। एडमिशन में लोकल स्टूडेंट्स को वेटेज देने का भी प्रॉविजन है।

200 माक्र्स का होगा टेस्ट
क्लैट में 200 माक्र्स के क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। एग्जाम दो घंटे का होगा। क्लैट का जो पैटर्न है उसके मुताबिक, जेनरल इंग्लिश, जेनरल नॉलेज एंड करेंट अपेयर्स,  मैथ्स, रीजनिंग और लीगल एप्टिट्यूड से रिलेटेड क्वेश्चंस रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk