छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : गुरुवार से टाटानगर स्टेशन के यूटीएस बुकिंग काउंटर से रिटायररिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है। इसका इनॉगरेशन टाटानगर के स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह ने कंप्यूटर का बटन दबाकर किया। इस सेवा के बहाल होते ही अब टाटानगर के पैसेंजर्स देश के किसी भी रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम की बुकिंग टाटानगर स्टेशन से कर सकते हैं। इसके लिए पैसेंजर्स के पास रिजर्वेशन टिकट होना जरूरी है।

बड़े स्टेशनों पर मिल रही सर्विस

रेलवे ने यह सर्विस बड़े शहरों के लगभग तमाम स्टेशनों पर आरंभ कर दी है। मालूम हो कि टाटानगर के मॉडल स्टेशन होने के बावजूद यह सेवा यहां उपलब्ध नहीं होने के कारण सफर के बाद गंतव्य तक पहुंचकर पैसेंजर्स को अंतिम समय में रिटायररिंग रूम की बुकिंग करानी पड़ती थी। ऐसे में कई बार रूम अवेलेबल नहीं होने के कारण स्टेशन के बाहर स्थित होटल का सहारा लेना पड़ता था। स्टेशन मैनेजर ने बताया कि पैसेंजर्स दो माह पहले से ही रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।