-गीतानगर निवासी है पीडि़त, नौकरी के लिए ऑनलाइन एप्लाई किया था

-फाइल चार्ज और बांड साइन कराने का झांसा देकर पैसे जमा कराया

KANPUR : काकादेव में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। जिसके साथ ठगी हुई है उसने आनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद नौकरी दिलाने का झांसा देकर 36 हजार रुपए एक खाते में जमा करा लिया गया। ठगी का शिकार हुए युवक ने एकाउंट होल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गीतानगर निवासी नीरज कपूर का बेटे अनमोल ने नौकरी डॉट कॉम वेबसाइड पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उसके पास अंजान नंबर से फोन आया। फोन युवती ने किया था। युवती ने कहा कि वह टाटा कंपनी से बोल रही है।

फोन पर ही इंटरव्यू लिया

फोन करने वाली युवती ने फोन पर ही अनमोल का इंटरव्यू लिया और इसके बाद उसने पंजाब नेशनल बैंक का एक एकाउंट नंबर देकर पांच हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। अनमोल ने भरोसा कर रुपये जमा करवा दिया। इसके बाद युवती अनमोल के पास दोबारा कॉल आई। इस पर युवती ने नौकरी का बांड साइन कराने का झांसा देकर 31250 रुपये जमा करवा लिया। इसके बाद युवती ने अनमोल को 15 हजार रुपए और जमा करने के लिए कहा तो अनमोल को शक हो गया। उसने नंबर को खंगाला तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।