- आईआईटी के स्टूडेंट्स को नये सेशन से मिलेगी राहत

LUCKNOW: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 'आईईटी' के स्टूडेंट्स को नए सेशन से लाइन में लगकर मैनुअल फीस जमा करने के झंझट से रुबरु नहीं होना होगा। आईईटी प्रशासन ने अपने स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए फीस जमा कराने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स बैंक की किसी भी शाखा में जाकर फीस भर सकेंगे। इससे समय भी बचेगा और वे कहीं पर भी बैठकर अपनी फीस आसानी से भर सकेंगे। इसके लिए बैंक से बातचीत कर ली गई है।

जल्द ही नई सुविधा की होगी शुरुआत

आईईटी के अधिकारी जल्द ही इस नई सुविधा को शुरू करेंगे। आईईटी के रजिस्ट्रार तनवीर ताहिर ने बताया कि अब स्टूडेंट कहीं पर भी बैठकर ऑनलाइन बैंक चालान जनरेट कर सकते हैं। इसके बाद वह आराम से अपनी फीस जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक स्टूडेंट्स को फीस भरने के लिए घंटों लाइन में लगना होता था, मगर अब उन्हें यह सब कुछ नहीं करना पड़ेगा। वे चयनित बैंक की किसी भी शाखा में अपनी फीस जमा कर सकेंगे। स्टेट के विभिन्न स्थानों से यहां पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ऑनलाइन बैंक चालान जनरेट करवाकर आराम से फीस भरेंगे। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की आशंका भी नहीं होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।