क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: अब थाने की दौड़ नहीं लगानी होगी। बिहार के सभी 894 थानों को ऑनलाइन नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। वे बक्सर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) के एक्सेंटशन सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की उपस्थिति में रिमोट दबाकर नाइलेट केएक्सटेंशन सेंटर का शिलान्यास किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आइटी (इंफारमेशन टेक्नोलॉजी) प्लस आइटी (इंडियन टैलेंट) बराबर इंडिया टुमॉरो का कांसेप्ट समझाया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इसी कांसेप्ट पर काम कर रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय परिवार एवं कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यहां के युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ने के लिए ही नाइलेट का एक्सटेंशन सेंटर यहां खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बक्सर में एक बीपीओ सेंटर खोलने की भी उन्होंने रविशंकर प्रसाद ने गुजारिश की है, जिसे उन्होंने मान लिया है।