- डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम फ‌र्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से

- छात्र संघ ने ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन एडमिशन प्रॉसेस की रखी मांग

देहरादून,

डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम फ‌र्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले ही इसे लेकर छात्र संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। डीएवी कॉलेज में आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। लेकिन, कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ थर्सडे को ही एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है। इधर प्राचार्य डॉ। अजय सक्सेना ने इस मसले पर आज छात्र संघ के साथ मीटिंग कॉल की है।

ऑफलाइन एडमिशन का भी हो ऑप्शन

डीएवी पीजी कॉलेज में शुरू होने जा रहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्र संघ ने मोर्चा खोल दिया है। डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने तारीख का ऐलान करने से पहले छात्र संघ से कोई बातचीत नहीं की। कहा कि डीएवी में पहाड़ी क्षेत्रों से भी कई स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन लेने आते हैं, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन संभव नहीं हैं, कहा कि ऐसे में कॉलेज मैनेजमेंट को ऑफलाइन एडमिशन प्रॉसेस भी अमल में लानी चाहिए। छात्र संघ की इस मांग पर अब प्राचार्य ने छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अजय सक्सेना ने बताया कि कॉलेज की समस्त स्वीकृत सीटों में से 90 परसेंट सीट उत्तराखंड के मूल निवासी या राज्य में स्थित माध्यमिक विद्यालयों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगी। सभी कोर्सेज में 30 परसेंट सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व रखी गई हैं।