एसएमएस दिखाइए और एंज्वाय कीजिए जर्नी


 Online reservation in bus

Allahabad: बस में सीट मिलेगी या नहीं अब इस टेंशन को भूल जाइए। टिकट बुकिंग काउंटर के चक्कर काटने भी अब आपको छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि रोडवेज डिपार्टमेंट भी रेलवे की तरह एसएमएस सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। इस सेवा के शुरू होते ही आप घर बैठे ऑनलाइन बस में सीट रिजर्व करा सकेंगे। रिजर्वेशन के दौरान डिपार्टमेंट की ओर से एक एसएमएस आपके मोबाइल पर मिलेगा। इसी एसएमएस को दिखाकर आप यात्रा कर सकेंगे.

ऐसे रिजर्व होगी सीट
पैसेंजर्स को आनलाइन सीट रिजर्व कराना होगा। इसके लिए रोडवेज की निर्धारित साइट पर जर्नी का डेस्टीनेशन, डेट, पैसेंजर्स की संख्या और मोबाइल नंबर की डिटेल भरनी होगी। निर्धारित फेयर का आनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद डिपार्टमेंट की ओर से आप द्वारा दिए गये मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आएगा। इसमें बस का नंबर, सीट और यात्रा के समय की डीटेल के साथ ही एक कोड दिया जाएगा। यात्रा के समय कंडक्टर अपने पास मौजूद इलेक्ट्रानिक मशीन पर इस कोड को डालकर कंफर्म करेगा। इसके बाद आप अपनी जर्नी को एंज्वाय कर सकते हैं.

सितम्बर माह से शुरू होगी सेवा
रोडवेज डिपार्टमेंट सिटी में एसएमएस सेवा की शुरुआत सितंबर माह से करने की तैयारी कर रहा है। इसके शुरू होते ही कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के जरिए अपनी सीट बुक करा सकेगा। इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को शुरू भी किया जा चुका है। सिटी में सिविल लाइंस बस स्टाप से इस योजना की शुरुआत लांग रूट्स के लिए होगी.

कंडक्टर्स को मिलेगी जीपीएस से लैस ईटीएम  
एसएमएस सेवा को शुरू करने से पहले सभी कंडक्टर को जीपीएस सिस्टम से लैस इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन उपलब्ध करायी जाएगी। इंटरनेट व जीपीएस तकनीकी से जुड़ी होने के कारण यह मशीन पैसेंजर्स द्वारा दिखाए गए मैसेज कोड को फीड करते ही पूरी डिटेल शो कर देगी। पैसेंजर की सारी इंफार्मेशन मशीन की स्क्रीन पर आ जाएगी. 

इन शहरों में उपलब्ध है ये सुविधा 
डिपार्टमेंट के अनुसार एसएमएस सेवा यूपी में आगरा, गाजियाबाद, झांसी एवं बरेली जैसे बड़े सिटीज संचालित हो रही है। बता दें कि यह सेवा रोडवेज की तरफ से सिर्फ लांग रूट्स की बसों में दी जा रही है। एसी, गोल्ड लाइन जैसी नान स्टाप चलने वाली बसें इसमें शामिल हैं. 

ऐसे रिजर्व होगी सीट

पैसेंजर्स को आनलाइन सीट रिजर्व कराना होगा। इसके लिए रोडवेज की निर्धारित साइट पर जर्नी का डेस्टीनेशन, डेट, पैसेंजर्स की संख्या और मोबाइल नंबर की डिटेल भरनी होगी। निर्धारित फेयर का आनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद डिपार्टमेंट की ओर से आप द्वारा दिए गये मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आएगा। इसमें बस का नंबर, सीट और यात्रा के समय की डीटेल के साथ ही एक कोड दिया जाएगा। यात्रा के समय कंडक्टर अपने पास मौजूद इलेक्ट्रानिक मशीन पर इस कोड को डालकर कंफर्म करेगा। इसके बाद आप अपनी जर्नी को एंज्वाय कर सकते हैं।

सितम्बर माह से शुरू होगी सेवा

रोडवेज डिपार्टमेंट सिटी में एसएमएस सेवा की शुरुआत सितंबर माह से करने की तैयारी कर रहा है। इसके शुरू होते ही कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के जरिए अपनी सीट बुक करा सकेगा। इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को शुरू भी किया जा चुका है। सिटी में सिविल लाइंस बस स्टाप से इस योजना की शुरुआत लांग रूट्स के लिए होगी।

कंडक्टर्स को मिलेगी जीपीएस से लैस ईटीएम  

एसएमएस सेवा को शुरू करने से पहले सभी कंडक्टर को जीपीएस सिस्टम से लैस इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन उपलब्ध करायी जाएगी। इंटरनेट व जीपीएस तकनीकी से जुड़ी होने के कारण यह मशीन पैसेंजर्स द्वारा दिखाए गए मैसेज कोड को फीड करते ही पूरी डिटेल शो कर देगी। पैसेंजर की सारी इंफार्मेशन मशीन की स्क्रीन पर आ जाएगी. 

इन शहरों में उपलब्ध है ये सुविधा 

डिपार्टमेंट के अनुसार एसएमएस सेवा यूपी में आगरा, गाजियाबाद, झांसी एवं बरेली जैसे बड़े सिटीज संचालित हो रही है। बता दें कि यह सेवा रोडवेज की तरफ से सिर्फ लांग रूट्स की बसों में दी जा रही है। एसी, गोल्ड लाइन जैसी नान स्टाप चलने वाली बसें इसमें शामिल हैं.