यह भी जानें

- 20 से 60 परेसेंट छूट मिलती है ऑनलाइन शॉपिंग पर

-10 से 20 परसेंट की छूट मिलती है शोरूम पर

-60 परसेंट की गिरावट आई शोरूम के बिजनेस में

-1 के साथ एक फ्री के ऑफर पर चल रहा शोरूम का बिजनेस

-4 से 5 सेल साल में एक बार लगानी पड़ रही शोरूम ओनर्स को

-1 से 2 सेल पर पहले चल चल रहा था शोरूम का बिजनेस

- ऑनलाइन शोरूम के बढ़ते क्रेज से कई शोरूम में लग गए ताले

- 40 परसेंट बचा रेडीमेड गारमेंट का कारोबार, आनलाइन शॉपिंग ने किया बिजनेस पर कब्जा

बरेली: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनीज के लुभावने ऑफर और 20 से 60 परसेंट तक छूट देने से बरेली में रेडिमेड गारमेंट का बिजनेस धड़ाम हो गया है। जिसकी वजह से शहर के शोरूम ओनर्स को भी अपनी दुकान चलाने के लिए ऑफर्स देने पड़ रहे हैं। जहां वे पहले साल में सिर्फ एक या दो बार सेल लगाकर ज्यादा प्रॉफिट पर बिजनेस कर रहे थे। वहीं अब उन्हें कम प्रॉफिट में साल में 4 से 5 बार सेल लगानी पड़ रही है। हालात यह हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते कई शोरूम पर ताला तक लटक गया है।

बंद होने के कगार पर कई शोरूम

रेडीमेड गारमेंट्स की ऐसी कोई ब्राडेंड कंपनी नहीं होगी, जिसका शोरूम बरेली में न खुला हो। पहले जब ब्राडेंड कंपनियों के शोरूम बरेली में खुले तो लोगों की जमकर भीड़ उमड़ने लगी। बिजनेस आसमान छू रहा था और कंपनी के मालिक फूले नहीं समा रहे थे, लेकिन जब से ऑनलाइन शॉपिंग ने रेडीमेड मार्केट पर कब्जा किया तो कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम बंद होने की कगार पर पहुंच गए।

ऑनलाइन शॉपिंग में फायदा और नुकसान

-ऑनलाइन खरीदारी में रेडीमेड कपड़ों की फिटिंग सही नहीं मिल पाती है। जबकि शोरूम से खरीदते वक्त कपड़े की फिटिंग आप देख सकते हैं।

- ऑनलाइन खरीदारी में अगर कपड़े का रंग पंसद न आए या वापस करना हो काफी समय लग जाता है। जबकि शोरूम से खरीदे गए कपड़े तुरंत बदल या वापस कर सकते हैं।

-कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में खरीदे गए कपड़ों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है। वहीं शोरूम से कपड़े खरीदने पर क्वालिटी चेक कर सकते हैं।

-ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार हम पसंद कुछ करते हैं और दूसरा सामान आ जाता है। जबकि शोरूम से कपड़े खरीदने में ऐसा नहीं होता।

बिजनेस हो गया डाउन

शोरूम मालिक राहुल शर्मा ने बताया कि पिछले दो साल से ऑनलाइन शापिंग का काफी क्रेज बढ़ गया है। अब लोग घर बैठे ही अपने मनपंसद कपड़े आनलाइन बुकिंग करके मंगा लेते हैं, जिससे उनका बिजनेस डाउन हो गया है। वहीं एक ब्राडेंड कंपनी के शोरूम संचालक अमित सक्सेना का कहना है कि इस समय मार्केट बहुत डाउन हो चुका है। ऑनलाइन शॉपिंग से कई लोगों की रोजी रोटी चली गई है। कई दुकानें व शोरूम बंद हो चुके हैं। अब अगर कंपनी अपनी तरफ से ऑफर न दे तो कई बड़े शोरूम पर ताले लटक सकते हैं।

वर्जन

आनलाइन से कपड़ों का मार्किट काफी डाउन हो गया है। अब कंपनी के आफरों के सहारे ही शोरूम चल रहे है।

अमर जीत, शोरूम संचालक

-----------------------

बरेली में हर रेडीमेड कंपनी के शोरूम है। जिनकी हालत अब नाजुक हो गई है। आनलाइन शापिंग ने सभी का बिजनेस समाप्त कर दिया है।

सतनाम सिंह, शोरूम संचालक

------------------------

कंपनी ग्राहक को शोरूम तक पहुंचाने के लिए एक के साथ एक फ्री आफर दे रही है। जिससे शोरूम चल रहे है।

हेमंत देसाई, शोरूम संचालक