-शहर में हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर, एक हफ्ते में हो जाएंगे शुरू

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब नए वोटर रजिस्ट्रेशन का कार्य भी तेजी से किया जाएगा। कानपुर जिले में 10 विधानसभा सीट हैं और हर एक विधानसभा क्षेत्र में 1 वीआरसी (वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटरर) अगले 1 हफ्ते में खोल दिए जाएंगे। वहीं ऑनलाइन वोटर बनने के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को निर्वाचन आयोग तेजी के साथ रिस्पॉन्स देगा और उनका नाम वोटर लिस्ट में जल्द जोड़ा जाएगा। यह निर्देश निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीएम एफआर व प्रभारी निर्वाचन कार्य संजय चौहान को दिए।

आयोजित होगी परीक्षा

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कानपुर जिले में मौजूद एआरओ व एईआरओ का प्रशिक्षण के बाद एग्जाम कराया गया था। इसमें फेल होने वाले और परीक्षा में अब्सेंट रहने वाले कर्मचारियों को दोबारा से परीक्षा देनी होगी। जीआईसी चुन्नीगंज में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रशिक्षण लेने वाले हर व्यक्ति को परीक्षा पास करनी ही होगी। वहीं डेड वोटर्स को निर्वाचन लिस्ट से हटाने का कार्य इस बार तेजी के साथ किया जाएगा। अभियान के लिए निर्देश दिए गए हैं कि फॉर्म-6 व 7 को बड़ी संख्या में छपवा लिया जाए। अभियान की डेट घोषित होने के बाद तेजी से नए वोटर्स को जोड़ा जाए और करेक्शन किया जाए।