यूपीपीएससी ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2014 की उत्तर कुंजी जारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत पशुचिकित्साधिकारी के 18 पदों का विज्ञापन 2016-17 में जारी किया था। इसके सापेक्ष मात्र दो अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका है। इसमें अनुसूचित जाति के त्रिवेणी कुमार और जितेन्द्र सिंह शामिल हैं। इस भर्ती के लिए कुल 91 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। इसमें से श्रेष्ठता क्रम में कुल 67 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28, 29 एवं 30 जनवरी को करवाया गया था।

 

अंतिम परिणाम में कट ऑफ

यूपीपीएससी ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2014 की उत्तर कुंजी जारी की है। इसमें सामान्य अध्ययन, सांख्यकीय विश्लेषण की प्रविधि, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित एवं सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी विषयों के चारों सिरीज की उत्तर कुंजी 07 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। आयोग ने उत्तर कुंजी पर आपत्ति 08 फरवरी तक मांगी है। इस भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन 11 नवम्बर 2018 को किया गया था। आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा सामान्य एवं विशेष चयन लिखित परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित कर दिया है। 10, 12 एवं 13 अप्रैल को सम्पन्न करवाई गई थी। इसमें सामान्य चयन की 806 तथा विशेष चयन की 13 रिक्तियां शामिल थी। कहा गया है कि सफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांक, कट ऑफ मा‌र्क्स आदि की सूचनाएं अंतिम परिणाम के बाद दी जाएंगी।