हम भी हैं जोश में
बाइकाथन सीजन फाइव का क्रेज केवल ब्वॉयज में नहीं बल्कि गल्र्स में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बार उनके रजिस्ट्रेशन कराने की संख्या अच्छी-खासी है। वह फन और फिटनेस की इस रैली में ब्वॉयज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साइक्लिंग करने को तैयार हैं। रजिस्ट्रेशन सेंटर्स पर उनकी लगने वाली लंबी लाइन इसका जीता-जागता एग्जाम्पल है। गल्र्स का कहना है कि सोसायटी को मैसेज देने में उनका भी बराबरी का योगदान होगा.

पिछली बार से ज्यादा होगी संख्या
24 नवंबर को ऑर्गनाइज होने वाले इवेंट में गल्र्स का पार्टिसिपेशन पिछले सीजन से ज्यादा होने की उम्मीद है। ब्वॉयज की तरह गल्र्स में साइक्लिंग का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। वह इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहती हैं। सिटी में बाइकाथन के रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 24 सेंटर बनाए गए हैं और सभी से गल्र्स का बेहतर रिस्पांस सामने आ रहा है। इतना ही नहीं, गल्र्स सिटी की सड़कों पर ग्रुप के साथ आने की पूरी तैयारी में हैं.

आज है आखिरी दिन
बाइकाथन सीजन फाइव में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो हर हाल मे ंआज ही सेंटर्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। क्योंकि आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है और इसके बाद शायद आपको इस सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका न मिले। इसलिए देर मत कीजिए, अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर बाइकाथन का एंट्री फॉर्म फिलअप कर दीजिए। बस आपको अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जाना है। जो फॉर्म पर चस्पा किया जाएगा। इसी से आपकी आइडेंटिटी भी शो होगी। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

हजारों की संख्या का होगा सेम लुक
बाइकाथन के पार्टिसिपेंट्स को हमारी ओर से एक किट भी अवेलेबल कराई जा रही है। जिसमें कैप और टीशर्ट शामिल होगी। रैली वाले दिन हजारों पार्टिसिपेंट्स सेम किट में परफॉर्म करेंगे। यह नजारा काफी सरप्राइजिंग होगा। जो अपने आप में एक्साइटिंग भी होगा। तो मत करिए देर, फन और फिटनेस के इस महासमर मे पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार हो जाइए। हो सकता है बाइकाथन के ये पल आपकी लाइफ के यादगार लम्हे बन जाएं.

 रेस नहीं करनी है, केवल साइक्लिंग है परपज
हम आपको बता दें कि बाइकाथन सीजन फाइव कोई रेसिंग इवेंट नहीं है। यह केवल साइकिल रैली है, जिसमें पार्टिसिपेट करके आप उस मुहिम का हिस्सा बनेंगे जो सिटी के लोगों को सेफ इन्वॉयरमेंट, फिटनेस सहित ढेरों मैसेज देगी। 24 नवंबर की मॉर्निंग मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से स्टार्ट होने वाली रैली में पार्टिसिपेंट्स को लगभग दस किमी की दूरी तय करनी होगी और वह भी रैली की शक्ल में। इसमें रेस या फस्र्ट, सेकंड और थर्ड आने जैसी को कंडीशन नहीं रखी गई है.