--रांची हावड़ा स्पेशल की टू एस बोगी में 321 बर्थ रही खाली

रांची : स्पेशल चार्ज लेकर और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दोबारा विस्तार की गई रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रविवार को रवाना हुई। परंतु पहले ही दिन इस स्पेशल ट्रेन से यात्री नदारत रहे और रेलवे के प्रचार-प्रसार के बाद भी ट्रेन खाली गई , इसमें रांची से सिर्फ टू एसी में 79 यात्रियों ने ही सफर किया। जबकि 321 सीटें खाली रह गई। ज्ञात हो कि ट्रेन संख्या 08628-08627 रांची और हावड़ा से रविवार, सोमवार, मंगलवार को चल रही हैं। यह ट्रेन रांची से सुबह 5.45 बजे खुलती है और हावड़ा स्टेशन शाम 3.15 पर पहुंचती। वहीं हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 12.50 बजे खुलेगी और रांची 10.10 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन मुरी, झालदा, बोकारो, आद्रा, बांकुड़ा, खड़गपुर होते हुए हावड़ा जा रही। इसमें दो सामान्य यान, 10 साधारण चेयरकार और दो एसी चेयरकार है। यह ट्रेन वर्तमान में 14 नवंबर तक चलेगी। इसमें अभी भी बर्थ खाली हैं।

आने वाले दिनों में ट्रेन में बर्थ की स्थिति

- 6 नवंबर : 345 बर्थ उपलब्ध ।

- 7 नवंबर : 390 बर्थ उपलब्ध ।

- 12 नवंबर : 395 बर्थ उपलब्ध

- 13 नवंबर : 396 बर्थ उपलब्ध ।

- 14 नवंबर : 397 बर्थ उपलब्ध ।

------------