चार में से एक भारतीय मुस्लिम को मिलेगी हज की इजाजत

भारत में रहने वाले मुसलमानों के लिए एक बुरी खबर आयी है सऊदी अरब की सरकार ने यहां के हज यात्रियों का कोटा 20 फीसदी कम करने का आदेश दिया है जिसका मतलब हुआ कि हज के लिए आवेदन करने वाले 4 भारतीय मुस्लिमों में से केवल एक ही हज के लिए जा सकेगा। सऊदी अरब से मिल रही खबरों के अनुसार अब भारतीय मुस्लिम सऊदी सरकार से कोटे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे भारत में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का हवाला भी दे रहे हैं।

बढ़ गयी है आबादी

हज कमेटी के सामने अपनी बात रखते हुए भारतीय मुस्लिम नेताओं ने कहा कि बीते सालों की तुलना में अब भारत में रहने वाले मुसलमानों की आबादी काफी बढ़ गयी है। 2011 की जनगणना के अनुसार ये प्रतिशत कुल आबादी का 14.23 हो चुका है जिसका अर्थ हुआ कुल मुस्लि१म जनसंख्याओ 17.22 हो गयी है। ऐसे में कोटा घटाने से ज्या्दातर लोग जो जीवन में एक बार हज करने की ख्वाहिश पूरी करना चाहते हैं इससे वंचित ही रह जायेंगे।

मक्का मस्जिद में निर्माण कार्य से हुई परेशानी

वहीं हज कमिटी के सीईओ अताउर रहमान के हवाले से पता चला है कि मक्का की पवित्र मस्जिद में रेनोवेशन का काम चल रहा है, इसलिए सऊदी सरकार ने 2013 से हर देश के हज यात्रियों के कोटा में 20 फीसदी की कटौती कर दी है ताकि वहां पर कम भीड़ हो।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk