भैंसाली डिपो के टेंडर में बसों की सफाई का हुआ अनुबंध

बस परिचालक द्वारा किया जाएगा तीन रूपये का भुगतान

Meerut। स्वच्छ भारत अभियान में अपने योगदान के लिए परिवहन विभाग बस डिपो और बसों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रहा है। ताकि बस डिपो पर आने वाले यात्रियों को गंदगी का सामना ना करना पडे। गत माह सत्र 2018-19 में बस डिपो की साफ-सफाई के लिए नए टेंडर खोले गए थे। इनमें बस अड्डे समेत बसों की भी साफ-सफाई का नियम जोड़ा गया है।

बस की सफाई

नए अनुबंधों के तहत भैंसाली बस डिपो पर आने वाली बसों की सफाई के लिए भी इस बार नया विकल्प दिया गया है। जिसके तहत सफाई कर्मचारियों को बस डिपो में आने वाली बसों की सफाई मात्र तीन रूपये में करनी होगी। इस तीन रूपये का भुगतान बस परिचालक द्वारा किया जाएगा।

होगी केवल डस्टिंग

तीन रूपये में केवल बस के अंदर झाडू से डस्टिंग की जाएगी। बस के अंदर पानी का प्रयोग नहीं किया जाएगा। यह डस्टिंग डिपो में खड़ी बस में ही की जाएगी, वह भी परिचालक की मर्जी से।

रोडवेज बस डिपो का निर्माण कार्य अभी जारी है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। हालांकि गत माह बस डिपो को स्वच्छ रखने के लिए टेंडर खोल दिए गए थे। इसमें बस डिपो समेत कार्यालय और बसों के अंदर की सफाई को भी शामिल किया गया है।

एसएल शर्मा, स्टेशन मैनेजर