- 35 फीसद पोलिंग में बीजेपी कैंडिडेट सीताराम जायसवाल को मिले 16.89 फीसद वोट - सपा कैंडिडेट्स ने हासिल किए 8.14 परसेंट वोट - 10.11 फीसद में निपट गए बाकी सारे उम्मीदवार GORAKHPUR: नगर निकाय चुनाव के डिक्लेयर हुए रिजल्ट में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली। बीजेपी कैंडिडेट सीताराम जायसवाल ने पिछले कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 75 हजार से भी ज्यादा मतों से शिकस्त दी। बीजेपी कैंडिडेट को जहां एक लाख 46 हजार 187 वोट हासिल हुए, वहीं उनके कंटेस्ट में सेकेंड पोजीशन पर रहे समाजवादी पार्टी के राहुल गुप्ता को 70215 वोट हासिल हुए। नगर निकाय के इस इलेक्शन में सिर्फ सपा कैंडिडेट को छोड़कर दूसरा कोई भी अपनी जमानत तक नहीं बचा सका। 47.72 परसेंट वोट पाकर बने विनर गोरखपुर में हुए नगर निगम चुनाव के दौरान वोटर्स ने बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं दिखाया। टोटल 35.4 फीसद वोटर्स ही पोलिंग बूथ्स तक पहुंचे। इसमें भी 47.72 फीसद वोट बीजेपी कैंडिडेट सीताराम जायसवाल के खाते में गए। वहीं सेकेंड पोजीशन पर रहने वाले राहुल गुप्ता टोटल पोल में से 22.92 फीसद लोगों का वोट पाने में कामयाब रहे। बसपा के हरेंद्र यादव को टोटल पोलिंग का 11.21 फीसद वोट मिला। वहीं राकेश यादव 8.85 परसेंट वोटर्स को ही लुभाने में कामयाब रहे। सपा के राहुल, बसपा के हरेंद्र यादव और कांग्रेस के राकेश के अलावा कोई भी कैंडिडेट दो फीसद वोट से ज्यादा नहीं पा सका, जिसकी वजह से उनकी जमानत भी जब्त हो गई। स्टैटिक्स - वैलिड वोट में परसेंट शेयर विनर - 47.72 रनर - 22.92 रेस्ट कैंडिडेट्स - 28.46 नोटा - 0.9 वोट में मतदाताओं के सापेक्ष परसेंट शेयर विनर - 16.89 रनर - 8.14 रेस्ट कैंडिडेट्स - 10.11 वोट नॉट पोल - 64.6 परसेंट नोटा - 0.9