2 Sept। से लागू होगा decision

रेलवे सोर्सेज के मुताबिक ट्रेनों के आनंद बिहार स्टेशन पर स्टे करने का प्लान दो सितम्बर से लागू होगा। इसके पहले उन सभी ट्रेनों का नाम भी सेलेक्ट कर लिया जाएगा, जिन्हें आनंद बिहार टर्मिनस पर ही रोका जाना है। नार्दर्न रेलवे के पीआरओ एएस नेगी के मुताबिक फिलहाल तक सिर्फ रीवांचल एक्सप्रेस का ही नाम क्लीयर हुआ है। बाकियों पर विचार चल रहा है। जल्द ही इसे भी डिस्क्लोज कर दिया जाएगा।

Important trains को मिलेगी छूट

ऑफिसर्स के मुताबिक नई दिल्ली स्टेशन तक जाने की छूट राजधानी, शताब्दी, गरीबरथ, दूरंतो व प्रयागराज जैसी वीआईपी ट्रेनों को मिलेगी। बाकी ट्रेनों को आनंद बिहार टर्मिनस से ही वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों के रश को देखते हुए कुछ ट्रेनों पर पहले भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है। हावड़ा-नई दिल्ली रूट की आधा दर्जन टे्रनें आनंद बिहार टर्मिनस पर ही रोक ली जाती हैं।

बढ़ जाएगी कुछ टे्रनों की डिमांड

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के इस डिसीजन से नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का रश तो कम हो जाएगा लेकिन पैसेंजर्स की मुसीबत बढ़ जाएगी। उन ट्रेनों में पैसेंजर्स का रश बढ़ जाएगा, जो नई दिल्ली स्टेशन तक जाने वाली होंगी। तय है कि नई दिल्ली जाने वाले पैसेंजर आनंद बिहार टर्मिनस पर उतरना किसी भी हाल में मंजूर नहीं करेंगे।