फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से फूड प्लाजा तक में कीजिए एंज्वॉय

वीकेंड पर मस्ती का नया ठिकाना। गंगा की लहरों पर लंच करने का मजा। पटना में रहकर गोवा जैरी 'सी बीच' का अहसास। गंगा किनारे रेस्टोरेंट में खाने का आनंद। और शाम ढलते ही मस्त-मस्त पार्टी में जमक ऊ लला, ऊ लला। दरअसल, गांधी घाट पर यंगस्टर्स का जमावड़ा लगा है। कोई गंगा पार जाने की तैयारी कर रहा है, तो कोई मोटर बोट और स्पीड बोट से गंगा में सैर करने की।

स्कूल-कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स

कुछ तो भागीरथी विहार से खाना लेकर गांधी घाट की सीढिय़ों पर बैठकर खाते हुए गंगा का आनंद उठा रहे हैं। इनमें अधिकतर स्कूल-कॉलेज गोईंग यंग कपल्स हैं। इनके लिए स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने खास इंतजाम किया है। पहली बार दिन में लंच के साथ गंगा की लहरों पर घूमने के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किया गया है।

वीकेंड की दमादम मस्ती

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजर सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि यह पैकेज केवल दो दिनों के लिए है। हर शनिवार और रविवार के लिए ही इस पैकेज की बुकिंग होगी। हालांकि पहले दिन 14 लोगों ने ही बुकिंग करवाई है। इसके खुलने का समय 12.30 बजे है। यह तो बात हुई स्पेशल पैकेज की। जिन लोगों ने स्पेशल पैकेज नहीं भी लिया है, वे भी फूड कोर्ट का आनंद ले सकते हैं। किसी बोट से गंगा नदी के उस पार जाकर वहां फूड कोर्ट में उपलब्ध सुविधाओं का मजा लिया जा सकता है। इसके अलावा एडवेंचरस गेम का आनंद लेना है, तो दो-दो प्राइवेट एजेंसियों ने मोटर बोट का परिचालन भी शुरू कर दिया है। इनमें जेट स्की जैसे स्पीड मोटर बाईक भी शामिल हैं.