स्टूडेंट्स ने लगाए कैंपस और कॉलेजों के चक्कर

प्रोफेशनल कोर्सेज की मेरिट जारी, अब आएगी कॉलेजों की कट-ऑफ

Meerut। सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में एडमिशन के लिए रविवार देर रात पहली ओपन मेरिट जारी हो गई।

लगाते रहे चक्कर

सोमवार को स्टूडेंट्स ऑफर लेटर के लिए कैंपस और कॉलेजों के बीच चक्कर लगाते रहे। दोपहर दो बजे तक ऑफर लेटर जमा करवाने को लेकर कॉलेजों में काफी मारामारी रही। अब मंगलवार को कॉलेज अपने स्तर से कटऑफ जारी करेंगे।

40 हजार को आॅफर लेटर

सीसीएसयू की ओर से एक स्टूडेंट के लिए तीन कॉलेजों का ऑफर लेटर अपलोड किया गया था। ऐसे में ओपन मेरिट के जरिए एडमिशन लेने के लिए सीसीएसयू की वेबसाइट से सोमवार को करीब 40 हजार स्टूडेंट्स ने अपनी यूनिक आईडी के जरिए करीब एक लाख 20 हजार ऑफर लेटर डाउनलोड किए।

5 तक लिस्ट चस्पा

सोमवार को डाउनलोड किए गए ऑफर लेटर के आधार पर ही कॉलेज अपने लेवल पर कटऑफ जारी करेंगे। कटऑफ की सूची 5 जुलाई तक कॉलेज लगातार चस्पा करेंगे।

प्रोफेशनल की मेरिट जारी

सीसीएसयू ने यूजी के लिए रेग्यूलर कोर्सेज के अलावा सोमवार को प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए भी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी। दोपहर करीब 3 बजे जारी हुई सूची को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रेस प्रवक्ता डा। प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके तहत स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे।