- मास्टर डिग्री वाले स्टूडेंट ही कर सकते हैं अप्लाई

PATNA: अगर आप एनसीआरटी में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर मौका है। एनसीआरटी को दो जूनियर प्रोजेक्ट फेलो की आवश्यकता है। इसके लिए क्ख् मई को इंटरव्यू की डेट तय की गई है। इंटरव्यू एनसीआरटी के नई दिल्ली स्थित हेड ऑफिस में कंडक्ट किया जाना है।

दो सब्जेक्ट पर होना है रिसर्च

एनसीआरटी की ओर से दो विषयों पर रिसर्च किया जाना है। यह रिसर्च हिंदी और इंगलिश दोनों भाषाओं में होगा। हिंदी में भारतीय आधुनिक भाषा व इंगलिश में इंडियन एजुकेशन पर रिसर्च किया जाना है। इस प्रोजेक्ट में असिस्ट करने के लिए दोनों भाषाओं के एक-एक जूनियर प्रोजेक्ट फेलो की आवश्यकता है।

यह क्वालीफिकेशन है आवश्यक

यह बहाली कांट्रैक्ट बेसिस पर किया जा रहा है। इसके लिए कैंडिडेट के पास कम से कम मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है। वही स्टूडेंट इसके लिए इलीजिबल है, जिनके पास साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमिनिटीज या फिर लैंग्वेज से कम से कम भ्भ् प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ मास्टर की डिग्री है, साथ ही हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग का नॉलेज होना भी आवश्यक है।