PATNA : नौबतपुर में दवा कारोबारी प्रदीप उर्फ दीपू मर्डर के बाद आईजी नैयर हसनैन खां ने मानिक और मुचकूंद गैंग के सफाए के लिए प्लान बी तैयार किया है। आईजी और एसएसपी के सिक्रेट प्लान को लेकर बताया जा रहा है कि इससे कुख्यातों का खौफ खत्म किया जाएगा। आईजी के प्लान के बाद एसएसपी मनु महाराज ने नौबतपुर बाजार में सुरक्षा का चक्रव्यूह खड़ा किया है। इसमें कई जगह पुलिस पीकेट बनाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्लान है।

बिहटा को क्राइम हब बनने से रोकेगा प्लान

सिनेमा मालिक निर्भय सिंह हत्याकांड के बाद अपराधियों ने बिहटा को अपना हब बना लिया है। आए दिन वह रंगदारी के साथ अन्य घटनाएं कर पुलिस की नींद उडा रहे हैं। इससे कारोबारियों के साथ आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल है। नौबतपुर में रंगदारी को लेकर चर्चा में है। एसएसपी मनु महाराज की टीम ने कुख्यात विकास, गुलाब ,अभिषेक को जेल भेजा। अब तक दर्जनों अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। लेकिन अपराध पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। हाल ही में दवा व्यवसायी दीपू की हत्या के बाद गुरुवार से नौबतपुर फिर अशांत हो गया। इस घटना के बाद अपराधियों का खौफ खत्म करने को लेकर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने प्लान बी बनाया है। इसमें कारोबारियों की सुरक्षा और कुख्यात माणिक और मुचकूंद गिरोह का खात्मा है। इसके लिए तेज तर्रार और तकनीकी के जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को फ्रंट पर रखा जाएगा।