लांच हुआ ओप्पो ज्वॉय 3

ओप्पो ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन ओप्पो ज्वॉय 3 लांच कर दिया है जो 3जी कनेक्टिविटी से लैस है। अगर इस फोन के खास फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 4.4.4 वर्जन से लैस है। इसके ऊपर ओप्पो की 2.0 ओएस स्किन चढ़ी हुई है। इसके अलावा इस फोन पर दो सिम यूज किए जा सकते हैं। कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

कैसी है फोन की स्पीड

अगर फोन की टास्क प्रोसेसिंग स्पीड की बात की जाए तो यह डिवाइस मीडियाटेक के 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही एक जीबी रैम भी दी गई है। फोन की स्क्रीन 4.5 इंच है जो 854x480p रेजुलेशन देती है। यही नहीं डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर डिवाइस की कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह डिवाइस 2G, 3G, Wi-fi, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स से लैस है।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk