25 अप्रैल से 1 मई तक फार्म की गलतियों में कर सकते हैं सुधार, 8 जुलाई है परीक्षा की तिथि

Meerut। असिस्टेंट टीचर व जूनियर रिसर्च फैलोशिप बनने की चाहत रखने वाले आवेदकों को सीबीएसई ने यूजीसी नेट के फार्म में करेक्शन करने का मौका दिया हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 25 अप्रैल से करेक्शन करवा सकते हैं। सीबीएसई की वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर इमेज करेक्शन आप्शन के जरिए अपनी गलतियों को सही कर सकते हैं। यह सुविधा 1 मई तक लागू रहेगी।

8 जुलाई को सीबीएसई की ओर से 91 शहरों में 84 सब्जेक्ट्स में यूजीसी नेट की परीक्षा होगी।

ऐसे होगा करेक्शन

वेबसाइट cbsenet.nic.in जाना होगा। इसके साथ ही पहले अपना स्कैन पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास रखें व फार्म की फोटो कॉपी रख लें। फोटो जेपीजी फॉरमेट में होनी चाहिए। इसका साइज 40 केबी से 80 केबी के बीच होनी चाहिए। स्कैन किए गए हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए और इनका साइज 4 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए।

बदला है पैटर्न

इस बार बदले पैटर्न में तीन के बजाए दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा, इसमें भी 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

फार्म भरने के समय आवेदन इमेज निर्धारित साइज से अलग साइज की लगा देते हैं। अन्य गलतियां भी हो जाती हैं। इन्हें सुधारने के लिए ही सीबीएसई यह मौका देती है।

कुलदीप शर्मा, संचालक, स्टडी जंक्शन