आइसा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: आइसा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन के सामने फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार लगातार छात्रों को शिक्षा व उच्च शिक्षा से वंचित करना चाह रही है। हाल ही में मई 2016 के यूजीसी के गजट को लागू कर जेएनयू में 83 फीसदी सीटों की कटौती की गई। जाधवपुर विवि में शोध की फेलोशिप को रोक कर छात्रों की हिम्मत को तोड़ा जा रहा है।

छात्रों के साथ साजिश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया में 30 फीसदी व 27 फीसदी अंकों की बाध्यता कर वंचित तबके से आने वाले छात्रों को शिक्षा से दूर करने का काम विवि प्रशासन कर रहा है। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अंतस सर्वानन्द, इकाई अध्यक्ष रणविजय विद्रोही, सचिव शक्ति रजवार, शिवानी, पूजा, सृजन, देवेश, शारिक खान, हिमांशु, हर्षित, प्रशांत, सत्येन्द्र, सुभाष कुशवाहा, गोलू, रोहित, अमित आदि मौजूद रहे।