जारी रहेगी राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

लोकसभा में आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को लेकर विपक्ष द्वारा संसद में हंगामा हो सकता है। राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और रंजीत रंजन इसके लिए विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाएंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह संसद में रामशंकर कठेरिया के बयान पर गृहमंत्री से जवाब मांगेंगे। इस बीच, खड़गे और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कठेरिया टिप्पणी को लेकर संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है। वहीं, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कठेरिया की टिप्पणी पर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

मोदी भी करेंगे सांसदों को संबोधित

चर्चा की शुरुआत वित्त मंत्री और सदन के नेता अरुण जेटली करेंगे। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा संसद में की गयी टिप्पणियों पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे। जिसमें सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति तय की जाएगी। सदन में आज रोहित वेमुला के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा होने के आसार है। ऐसे में विपक्ष के आरोपों का सामना करने के लिए कुछ खास रणनीति बनाई जा सकती है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk