दिल की ख्वाहिश जब हकीकत में बदली तो होठों से शब्द भी गायब हो चुके थे। ताज के संगमरमरी हुस्न पर विंफ्रे की निगाह ठहर सी गई। हर बार बस यही शब्द कि ताज इज इंक्रेडेबिल। समय भी तेजी से बीतने लगा तो लगा कि अभी तो ठीक से देखा भी नहीं। जाते-जाते फिर आने की ख्वाहिश के साथ विंफ्रे ताज से रवाना हुईं। ब्राउन ट्राउजर और ऑरेंज लांग शर्ट में पहुंची इस सेलीब्रेटी का मस्त अंदाज भी देखने लायक था।

हो गईं लेट

ओपरा विंफ्रे अपने नेक्स्ट चैट शो 'ओपराज नेक्स्ट चैप्टरÓ की शूटिंग के लिए इन दिनों इंडिया में हैं। थर्सडे को ओपरा मुंबई से ताज का दीदार करने ताज सिटी पहुंचीं। वह करीब 3:15 बजे ताज के पूर्वी गेट से ताज में पहुंचीं। ओपरा के पहुंचने से पहले ही उनकी सिक्योरिटी और शो के क्रू मेम्बर्स ताज पहुंच गए। सिक्योरिटी ने ताज में उनकी सुरक्षा की नब्ज टटोली। चार बजकर 19 मिनट पर ओपरा ताज से रवाना हुईं. 


हर बात में दिखाया इंट्रेस्ट
ओपरा को गाइड नेहा ने ताज के बारे में बताया। हर बात को बारीकी से जानने के लिए ओपरा भी काफी उत्सुक दिख रही थीं। हर स्टोन और उससे जुड़ी बात को ओपरा ने बड़े ही इंट्रेस्ट के साथ जाना। इंडिया आकर ताज को देखने का एक्सपीरियंस उनके लिए काफी अच्छा रहा। इस दौरान उनकी गाइड ने मुमताज और शाहजहां के बारे में भी बताया।

MUMTAJ WAS LUCKY
ताज की खूबसूरती को अंदर से देखने के बाद ओपरा ने बस यही कहा कि मुमताज बहुत लकी थीं, जिनको शाहजहां जैसा पति मिला। उन्होंने कहा कि ताज की खूबसूरती को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। दुनिया की सबसे हसीन इमारत ताज ही है। जाते-जाते ओपरा फिर से आने का वायदा करके गईं।


हैं SOFT HEARTED
ओपरा के सिक्योरिटी घेरे को तोड़कर एक टूरिस्ट फोटो के लिए ओपरा के करीब आ गया। जब सिक्योरिटी गाड्र्स ने उसको हटाने की कोशिश की तो ओपरा ने उसको ऐसा करने से रोका। कई जगह पर ओपरा ने अपने फैन्स के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। ताज की खूबसूरती में खोईं ओपरा कुछ पल के लिए चुप हो गईं।


OPRAH WE LOVE YOU
इंटरनेशनल सेलीब्रेटी को अपने बीच देख टूरिस्ट सरप्राइज्ड हो गए। चारों तरफ से ताज में मौजूद टूरिस्ट 'ओपरा वी लव यूÓ चिल्ला रहे थे। कई फैन्स से ओपरा ने हाथ भी मिलाया और फोटो भी क्लिक करवाए। टूरिस्ट को ओपरा से दूर बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था।


पहुंचा international media
ओपरा के साथ इंटरनेशनल मीडिया भी था। वहीं, ओपरा को ताज के साथ शूट करने के लिए दिल्ली की मीडिया भी सुबह ही सिटी में पहुंच गई। लेकिन, ओपरा कई घंटे लेट ताज का दीदार करने पहुंचीं।

REPORT BY- APARNA SHARMA ACHARYA