PRAYAGRAJ: कमिश्नर ने यमुनापार इलाके में रीवा रोड पर दक्षिण सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने पुल के रीवा रोड छोर पर फूलमंडी के पास तिराहे को अतिक्रमण मुक्त करने व सुंदरीकरण के आदेश दिए। रीवा मार्ग पर गौहनिया के पास से वापस करछना होते हुए उन्होंने भीरपुर-करछना फ्लाईओवर का निरीक्षण किया तथा फ्लाईओवर के सरफेस को और समतल करने को कहा। छिवकी स्टेशन पर बनाये जा रहे यात्री वार्डो और शौचालयों के कार्य की प्रगति देखी। नैनी स्टेशन में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि निर्मित हो जाने वाला यह आरयूबी कुंभ मेला से नैनी रेलवे स्टेशन की लाइन को आरयूबी के माध्यम से पैदल पार करवाने तथा नैनी स्टेशन के दूसरी ओर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

डीएम और एसएसपी को भेजा जाएगा पत्र

साथ ही नैनी आरयूबी के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से उस ओर लौटने वाली भीड़ को दूरी पर रोकने की यातायात व्यवस्था बनाने को कहा ताकि भीड़ को रेलवे लाइन से दूर रखा जाए। उन्होंने नैनी आरयूबी के नीचे मूवमेंट प्लान की फूलफूफ व्यवस्था प्रस्तुत करने का निर्देश रेलवे एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी ओर से एक पत्र भेजने का निर्देश दिया।