prayagraj@inext.co.in

PRAYAGARAJ: 24 वर्ष पुराने आपराधिक मुकदमे में विशेष कोर्ट एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने पूर्व विधायक बीएम सिंह को दो मामलों में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मुकदमे की अगली सुनवाई तिथि दस फरवरी मुकर्रर की है। साथ ही ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

1994 का है मामला

पूर्व विधायक बीएम सिंह के खिलाफ एक मामला 29 जनवरी 1994 को पीलीभीत के हजारा थाने में परगना मजिस्ट्रेट पूरनपुर ने दर्ज कराया था। आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में महिलाएं नसबंदी कराने आई थीं। महिलाओं का ऑपरेशन चल रहा था इसी बीच अपने अपने समर्थकों गुरु दयाल, राममूर्ति यादव व अन्य के साथ जूता चप्पल पहने हुए ऑपरेशन कक्ष में घुस गए और महिलाओं को डराने-धमकाने लगे, इस दौरान ओटी में चिल्लाए कि इन नेपाली महिलाओं का ऑपरेशन हो रहा है। हंगामे के बाद पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दूसरा मामला पीलीभीत के पूरनपुर थाने में पांच जनवरी 1994 को किसान सहकारी चीनी मिल के गेस्ट हाउस अटेंडेंट ने दर्ज कराया था। आरोप है कि पूर्व विधायक बीएम सिंह और उनके समर्थक राम कीर्ति यादव, ड्राइवर मजीद शराब के नशे में रात ग्यारह बजे पहुंचे और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।