डीएम सुहास एलवाई ने बुधवार को बिशप जानसन में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि हर हाल मॉक पोल किया जाए। एजेंट के पास, मतदान की अनुमति, बिजली व पानी की उपलब्धता मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाए। मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर वाहन रहेंगे।

67 कार्मिक रहे अनुपस्थित

सीडीओ ने बताया कि बुधवार को मतदान कार्मिक के दूसरे प्रशिक्षण के तीसरे दिन 67 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। ये लोग 8 मार्च को प्रशिक्षण में उपस्थित हों। अगर फिर भी अनुपस्थित रहे तो एफआईआर दर्ज कराने के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस बिंदु को उनकी सर्विस बुक में भी अंकित किया जाएगा।