झट से होगा मनीऑर्डर

 आपने पोस्टल डिपार्टमेंट की तीन तरह की मनी ऑर्डर सर्विस तो सुनी होगी। इलेक्ट्रानिक, तत्काल और मनी आर्डर विदेश। अब डिपार्टमेंट इसके साथ ही एक और सर्विस शुरू करने जा रही है। वो है मोबाइल मनी ऑर्डर। जो आपके पैसे को झट से दूसरे तक पहुंचा देगा। इसके लिए बाकायदा सिक्योरिटी कोड भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें आपको कोई अधिक चार्ज भी डिपार्टमेंट को नहीं चुकाना होगा।

मनीऑर्डर की बल्क बुकिंग
आगरा पोस्ट रीजन में तेजी से प्रोजेक्ट ऐरो को रफ्तार दी जा रही है। मनी ऑर्डर के हाईटेक तकनीक की वजह से यह सर्विस करीब सात महीने पहले मुहैया कराई जाने वाली है। बात दें कि पोस्टल डिपार्टमेंट यह सर्विस अक्टूबर 2013 में देने का प्लान बना रहा था। इस सर्विस का प्लस प्वॉइंट यह है कि  इसमें बल्क बुकिंग का भी प्रावधान होगा। फिलहाल रीजन में ईएमओ की सर्विस 64 पोस्ट ऑफिस पर दी जा रही है।

ट्रायल में जुटा डिपार्टमेंट

मोबाइल से मनीऑर्डर की सर्विस कोड वर्ड के जरिये होगी। इसके लिए ट्रायल भी शुरू हो चुका है। बता दें कि आगरा रीजन के एटा और बुलंदशहर पहले चरण में है। जहां इसकी शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद आगरा के पोस्ट ऑफिस में इस सर्विस को जगह दी जाएगी। ऑफिशियल सोर्सेज के अनुसार, रीजन के सीनियर ऑफिसर ने वर्किंग रिपोर्ट को लखनऊ हेड क्वार्टर भेजा है।

यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड सर्किल
दिल्ली, पंजाब सर्किल में मोबाइल मनीऑर्डर सर्विस शुरू होने के बाद अब यूपी सर्किल के साथ महाराष्ट्र और झारखंड पोस्ट ऑफिस में शुरू होने जा रही है। चयनित सर्किल में वर्क भी शुरू हो चुका है। बताया गया है कि ट्रेनिंग वर्क के बाद रिपोर्ट को हेडक्वार्टर फाइनल कर रहा है।

Help BSNL
मोबाइल मनीऑर्डर सर्विस के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने बीएसएनएल से कंधा मिलाया है। साथ ही एक नए सॉफ्टवेयर को अपने से कनेक्ट किया है। जिसके माध्यम से सर्विस आपको मुहैया कराई जाएगी।

ऐसे करेगा वर्क

मनी आर्डर। एक से दूसरे तक पहुंचने के लिए कोड का यूज किया जाएगा। पहला कोड भेजने वाले को दिया जाए। दिए कोर्ड को वैरीफाई कर पोस्ट ऑफिस बाबू या पोस्टमैन मनी आपके हाथ में देगा। यही नहीं, सर्विस को लेकर इन्हें भी डिपार्टमेंट ट्रेनिंग देगा.

करना होगा कनेक्ट
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर भी आप इस सर्विस को जान सकेंगे। जिसे डिपार्टमेंट ने न्यू सर्विसेज के बॉक्स में डाल दिया है।

अभी मिलती है
- इलैक्ट्रोनिक मनीऑर्डर यानी (ईएमओ)
- इनस्टेंट मनीऑर्डर  (आइएमओ)
- मनीआर्डर विदेश (एमओवी)

रीजन का आंकड़ा --
नंबर ऑफ हेड पोस्ट ऑफिस - 14
सब पोस्ट ऑफिस - 356
रूरल सब पोस्ट ऑफिस - 51
पोस्ट डिलीवरी - 2501
पंचायत कम्यूनिकेशन सेंटर - 152
नाइट पोस्ट ऑफिस - 04
पोस्ट डिवीजन नंबर - 08

रीजन में दो पोस्ट ऑफिस को सलेक्ट किया गया है। जहां सर्विस को शुरु किया जाना है।
कर्नल उमेश वर्मा, डायरेक्टर पोस्टल सर्विस
आगरा रीजन

 

Report byJitendra kumar