एक साथ 500 बच्चे

सभी एक ही मैसेज देना चाहते थे। खुद ट्रैफिक रूल्स के प्रति सजग थे और अब सबको सजग करना चाहते थे। उनके हाथों में ट्रैफिक रूल्स से संबंधित स्लोगन थे। ब्वायज ही नहीं गल्र्स भी इस रैली का हिस्सा थीं। इसकी अगुवाई खुद एसएसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने की। सिविल लाइंस गिरजाघर के पास से करीब 500 बच्चे एक साथ रैली निकाल कर इलाहाबादियों को अवेयर करने में जुट गए। एसएसपी ने फ्लैग आफ करके रैली को रवाना किया। गिरजाघर, सुभाष चौराहा, विवेकानंद चौराहा, म्योहाल होते हुए रैली पुलिस लाइंस पहुंची। यहां पर ट्रैफिक मंथ का समापन समारोह सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम के चीफ एलवी एंटनी देव कुमार ने ट्रैफिक रूल्स के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मंथ सेलिब्रेट करने का मतलब पब्लिक को ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करना है। सिर्फ अवेयर करके ही हम लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति सचेत कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि ट्रैफिक रूल्स फालो न करने का क्या नुकसान है। एसएसपी उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रैफिक रूल्स के प्रति यूथ को अवेयर होना होगा। क्योंकि सबसे ज्यादा रोड हादसे के शिकार यूथ हो रहे हैं। इसमें ज्यादातर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले होते हैं। इस दौरान एसपी ट्रैफिक राज कमल आदि उपस्थित रहे।

18 स्कूलों ने लिया भाग

इस अवेयरनेस रैली में 17 बटालियन एनसीसी, बिशप जानसन स्कूल, ब्वायज हाई स्कूल, मेरी लूकस स्कूल, बिशप जानसन गल्र्स स्कूल, माघव ज्ञान इंटर कालेज नैनी, चिन्मय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनी, एमपीवीएम गंगागुरुकुलम फाफामऊ, महर्षि पतंजलि तेलियरगंज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, पुलिस मार्डन स्कूल चतुर्थ वाहिनी पीएसी, आईडी त्रिपाठी इंटर कालेज सुलेमसराय, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर, हिन्दू महिला इंटर कालेज, सेंटर मेरी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट एंथनी स्कूल, राजदेव पब्लिक इंटर कालेज और भारत स्काउट इंटर कालेज के स्टूडेंट्स शामिल थे। इससे पहले स्टूडेंट्स ने ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आयोजित ट्रैफिक अवेयरनेस प्रतियोगिता में यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, प्रदूषण, वाहन पार्किंग के संबंध में निबंध और वाद विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था, उन्हें आईजी ने प्राइज देकर सम्मानित किया।