विद्या भारती पूर्वी उप्र की ओर से पहली बार समुत्कर्षा बालिका शिविर का आयोजन

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर होगा तीन दिनों का आयोजन

ALLAHABAD: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं को जागरूक करने के लिए शहर में मेगा-शो होने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शैक्षिक संगठन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से संगम की रेती पर 28 जनवरी से तीन दिनों तक समुत्कर्षा बालिका शिविर का आयोजन होगा।

पंद्रह हजार बालिकाएं लेंगी हिस्सा

परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे बालिका शिविर में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर की पंद्रह हजार बालिकाएं शामिल होंगी। खास बात यह है कि शिविर के भीतर ही एक पूरा नगर बसाया जा रहा है। इसमें अलग-अलग पंद्रह शिविर लगाए जाएंगे। शिविर का उद्घाटन 28 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। उद्घाटन और आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू हैं।

आयोजन की खास बातें

- 28 जनवरी को बालिकाओं के सभी पंद्रह शिविरों पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बोर्ड लगा होगा।

- शिविरों के बाहर प्रेरणा लेने के लिए देश के महापुरुषों का चित्र लगाया जाएगा

- पहले दिन रात में शिविर की थीम पर बालिकाओं के बीच संवाद व नाटक का मंचन होगा

- मंचन में चयनित शिविर की बेस्ट बालिकाएं 29 जनवरी को सांस्कृतिक प्रस्तुति करेंगी

विद्या भारती समूह दस वर्षो से इस दिशा में काम कर रहा है। फिर भी जितना सुधार होना चाहिए उतना दिख नहीं रहा है। इसलिए पहली बार व्यापक स्तर पर इलाहाबाद से पूरे प्रदेश को जगाने के लिए संदेश दिया जाएगा। ताकि समाज में यह विश्वास पैदा हो कि बेटियां भी अपना भविष्य संवार सकती हैं।

आत्मानंद सिंह, संयोजक समुत्कर्षा बालिका शिविर