स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभाग द्वारा किया गया आयोजन

ALLAHABAD: स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से निबंध एवं ललित कला प्रतियोगिता में उच्च स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन हिन्दुस्तानी एकेडमी में किया गया। मुख्य अतिथि विधायी एवं न्याय, युवा एवं खेल राज्य मंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने अभ्यर्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये नये भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की।

ललित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

एसएफडी प्रमुख विकास पांडेय ने विगत एक वर्ष में किये गये कार्यो को साझा किया। विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार सिंह ने छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने की। मुख्य अतिथि ने ललित कला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। धन्यवाद ज्ञापन जीतेन्द्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में नीरज निषाद, तीर्थराज, देव प्रकाश, शेखर, दिलीप, अश्वनी मौर्या, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।