आर्य कन्या कन्या डिग्री कॉलेज में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

ALLAHABAD: आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में हिन्दी पखवारा के अन्तर्गत सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें रचनाकारों ने भाषा, समाज व देशहित की बातें की। मुख्य अतिथि आईपीएस विनीत जायसवाल थे। अध्यक्षता पंकज जायसवाल ने की। कार्यक्रम में साहित्य गौरव सम्मान से सुधांशु उपाध्याय, शैलेन्द्र मधुर, समाज गौरव सम्मान से श्याम सुन्दर सिंह पटेल तथा शिक्षा गौरव सम्मान से डॉ। एके वर्मा को सम्मानित किया गया।

बढ़ती बेटियां सहेली हो जाती हैं

कवि सम्मेलन का शुभारंभ हास्य व्यंग्य के युवा कवि अमित जौनपुरी ने किया। इसके बाद आभा श्रीवास्तव, शायर जावेद शोहरत और शैलेन्द्र मधुर ने गीतों और गजलों की प्रस्तुति दी। कवि शरद मिश्र ने सुनाया तुमको शोला खुद को पानी कैसे लिखता, दो लफ्जों में दिल की कहानी कैसे लिखता। कवि सुधांशु उपाध्याय ने सुनाया बड़ी बेटियां बेटी कम अधिक सहेली हो जाती हैं, केवल बेटे हो तो मायें और अकेली हो जाती हैं। इस मौके पर डॉ। नायाब बलियावी, शाहिद सफर, डॉ। कल्पना वर्मा ने भी अपनी रचनायें पढ़ीं।