दिव्याभा इंटर कालेज में किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन

ALLAHABAD: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ ही साथ स्पो‌र्ट्स भी जरूरी है। बच्चों में स्पो‌र्ट्स के प्रति रूचि जगाने के लिए गुरुवार को दिव्याभा इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर बच्चों ने योगासन, सूर्य नमस्कार, व्यायाम के साथ ही विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया।

मेडल व प्रमाणपत्र से सम्मान

स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिताओं के दौरान दौड़, बैडमिंटन, पिरामिड व योग से जुड़े आसनों की शानदार प्रस्तुति करने वाले स्टूडेंट्स को प्रबंधक संजीव कुमार वाजपेयी ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल रूचि राय ने कहा कि खेलकूद बच्चों में नैतिक व अनुशासनात्मक समझ को बढ़ाता है। प्रतियोगिताओं के दौरान दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांश व अंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। सुलेख में निशी यादव और प्रश्नमंच में क्लास टेंथ के स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल की टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।