5.5 करोड़ की लागत से बन रहे हैं दो ब्लाक, मिलेंगे 150 नये कम्प्यूटर

उद्भव कार्यक्रम में बोले कमिश्नर, प्राईवेट संस्थानो से कम लेंगे फीस

ALLAHABAD: शिक्षा ग्रहण करने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी योग्यताओं को निखारा जा सकता है। प्रतियोगिताओं की मदद से पर्सनैलिटी का भी विकास किया जा सकता है। पर्सनैलिटी विकसित करने का मतलब सिर्फ बॉडी बनाना नहीं होता, बल्कि एक टीम वर्क के साथ काम करना, कम्यूनिकेशन स्किल का डेवलेप होना, किसी भी भाषा में धारा प्रवाह बोलना, अपनी बातो से किसी को इंप्रेश करना भी होता है। ये बातें मण्डलायुक्त डॉ। आशीष कुमार गोयल ने आईईआरटी के उद्भव समागम 2017 में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस मौके पर आईईआरटी के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जल्द शुरू होगी लेबोरेट्री

मण्डलायुक्त ने कहा कि आईईआरटी की पहले सात ब्रांच चलती थी, आज सिर्फ तीन ब्रांच संचालित है। शीघ्र ही सभी ब्रांच संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आईईआरटी की फीस अन्य प्राइवेट संस्थानों की अपेक्षा कम रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच करोड़ के दो ब्लाक बनाये जा रहे हैं। जिसमें लेबोरेटरी एवं क्लासेस चलेंगी। कम्प्यूटर लैब में 150 कम्प्यूटर दिये जायेंगे। पुराने इंस्ट्रेमेंट को भी बदला जायेगा। कार्यक्रम में कमिश्नर एवं अपर मण्डलायुक्त अखिलेश को आईईआरटी के पदाधिकारियों एवं डायरेक्टर डॉ। विमल मिश्रा ने सम्मानित किया।