-इम्पॉवर झारखंड हर ट्रैफिक पोस्ट पर पानी और घड़े का करेगा इंतजाम

RANCHI(16 Apr):चिलचिलाती धूप में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिस जवानों के बीच इम्पावर झारखंड ने ओआरएस का वितरण किया। गुरुवार को इम्पावर झारखंड के सदस्य लालपुर चौक से फिरायालाल होते हुए कचहरी तक सभी ट्रैफिक पोस्ट पर जवानों के बीच ओआरएस के पैकेट और ठंडा मिनरल वाटर बॉटल बांटे गए। इम्पॉवर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रय जायसवाल ने कहा कि मुख्यालय को ट्रैफिक पुलिस को विशेष ध्यानर रखना चाहिए। ट्रैफिक पुलिसकर्मी क्ख्-क्ख् घंटे की कड़ी धूप में निभाते हैं। इसलिए टीम इम्पावर झारखंड ने फैसला किया है कि वह हर ट्रैफिक पोस्ट पर घड़ा और पानी व्यवस्था करेगा। साथ ही हर सप्ताह ओआरएस का वितरण भी करेगा। मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने कहा कि टीम इम्पावर झारखंड का यह कदम वाकई सराहनीय है। अविनाश आनंद ने कहा कि स्वस्थ झारखंड, समृद्ध झारखंड मिशन के तहत जल्दी ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए स्पेशलाइज्ड मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। हेल्थ कैंप हर तीन महीने में लगेगा। मौके पर रवींद्र कुमार, टिंकू, विशाल पाटोदिया, संकेत साही, शमशाद आलम ने भी सहयोग किया।