-पांच प्रमुख पार्टियों के कैंडीडेट्स के अलावा अन्य ने भी बटोरे 50 हजार से अधिक वोट

VARANASI: वाराणसी संसदीय सीट पर नरेन्द्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, कैलाश चौरसिया, विजय प्रकाश और अजय राय के अलावा फ्7 और भी मैदान में थे। जिनकी पहचान अन्य के रूप में थी। इन कैंडीडेट्स को बनारस में जानने वालों की संख्या बहुत कम थी। कुछ को छोड़ दें तो इनमें से अधिकतर बाहरी थे। खास बात यह रही कि इन अन्य की पहचान रखने वाले इन बाहरियों ने भी बनारस के लोगों के वोट झटके। अगर इनको कुल मिले वोटों की गणना की जाये तो इन्होंने प्रमुख दलों के कैंडीडेट्स के लगभग भ्0 हजार वोट झटक लिये।

सभी 'अन्य' रहे ख्00 से ऊपर

इन फ्7 कैंडीडेट्स के कुल वोट अगर किसी एक कैंडीडेट को मिलता तो शायद उसकी स्थिति बेहतर होती। लेकिन इन अन्य कैंडीडेट्स ने न तो खुद ही जीते और न ही किसी को जिताया। काबिलेगौर बात यह रही 'अन्य' सभी कैंडीडेट्स को ख्00 से अधिक वोट मिले। मिले वोटों के आधार पर गणना की जाये तो ख्00 से अधिक और क्000 के कम वोट पाने वालों की संख्या क्क् रही। इसी तरह एक हजार से अधिक और ख्000 से कम वोट पाने वाले कैंडीडेट क्8 की संख्या में रहे। ख्000 वोट से अधिक व तीन हजार से कम वोट पाने वालों की संख्या में छह रही। तीन हजार से अधिक वोट कैंडीडेट और चार हजार से अधिक वोट एक कैंडीडेट ने हासिल किया।