दोनों का यह बयान सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दोनों की शादी में आई दरार को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बाद आया है.

बुधवार शाम थरूर के ट्विटर एकाउंट से ऐसे ट्वीट आए थे जिनसे उनके कथित प्रेम संबंध का आभास होता था.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर के ट्विटर पर 20 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने साल 2010 में दुबई की व्यवसायी सुनंदा पुष्कर से शादी की थी.

"गलत निष्कर्ष"

यह मामला बुधवार को तब सामने आया जब 57 वर्षीय थरूर के एकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए, जिनसे लगता था कि उन दोनों के बीच संबंध हैं.

इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया कि एकाउंट "हैक" कर लिया गया है.

उधर पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ऐसे किसी संबंध से इनकार किया है.

विवाद के बढ़ने के बाद थरूर और सुनंदा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और हम चाहते हैं कि यह ऐसा ही रहे."

हमारी शादी को ख़तरा नहीं है: सुनंदा और शशि थरूर

बयान में कहा गया है, "हमारे ट्विटर एकाउंट से कुछ अनधिकृत टिप्पणियों को लेकर उठे अनुचित विवाद से हम दुखी हैं. "

उन्होंने कहा, "कथित रूप से सुनंदा द्वारा की गई टिप्पणियों के विकृत रूप प्रेस में आ गए हैं. ऐसा लगता है कि इन ट्वीटों को लेकर कुछ निजी और व्यक्तिगत टिप्पणियां- जिन्हें प्रकाशित नहीं किए जाने का कोई इरादा नहीं था- को ग़लत ढंग से पेश किया गया और उनकी वजह से ग़लत निष्कर्ष निकाले गए."

बयान में आगे कहा गया कि सुनंदा पुष्कर, "इस हफ़्ते बीमार और अस्पताल में भर्ती रही हैं और आराम करना चाहती हैं. अगर मीडिया हमारी निजता का ख़्याल रखे तो हम बहुत आभारी रहेंगे."

संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रहे शशि थरूर को 2010 भारत सरकार के मंत्रिपद से एक विवाद के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था जिसमें आईपीएल क्रिकेट टीम की निविदा में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें मंत्री परिषद में दोबारा शामिल किया गया.

International News inextlive from World News Desk