आईसीसी को देना पड़ा फैसला
कानपुर। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी आमतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर नियम व कानून बनाती है। मगर हैरानी तब होती है जब गली क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के आउट होने पर विवाद हो और उसका फैसला आईसीसी कर दे। जी हां ऐसा ही हुआ दो दिन पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गली क्रिकेट में एक विवादित आउट पर अपना फैसला दे रही है। दरअसल आईसीसी को यह वीडियो पाकिस्तान में किसी हमजा नाम के शख्स ने भेजा था और उनसे पूछा कि वीडियो में दिखाई दे रहा बल्लेबाज आउट है या नहीं।

इस तरह के आउट को लेकर था विवाद
इस विवाद की वजह है बल्लेबाज का वो शाॅट, वीडियो में आप देखेंगे कि बल्लेबाज शाॅट मारता है और गेंद पिच पर बने गड्ढे से टकराकर वापस विकेट में टकरा जाती है। गेंदबाज जब आउट की अपील करता है तो बल्लेबाज क्रीज छोड़ने से मना कर देता है। बस फिर क्या गली क्रिकेट खेलने वाले ये लड़के आईसीसी को अंपायर बना देते हैं। आईसीसी ने न सिर्फ उनके वीडियो पर ध्यान दिया बल्कि इसे अपने ऑफिशियल अकांउट पर शेयर करते हुए अंतिम डिसीजन  'आउट' का दिया। यही नहीं आईसीसी ने बकायदा उस नियम का जिक्र भी किया जिसके चलते आउट का फैसला सुनाया।

2019 में शुरु होकर 2 साल चलेगा 'टेस्ट वर्ल्ड कप', बिना टॉस उछाले खेला जाएगा मैच!

Cricket News inextlive from Cricket News Desk