-पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल पर मुश्किल हो रहा लगाम लगाना

-सात दिनों से लगातार निर्धारित मानक से अधिक चल रहा पॉल्यूशन लेवल

PRAYAGRAJ: शहर की आबो-हवा में सुधार नहीं हो पा रहा है। रह-रहकर हवा में पॉल्यूशन की मात्रा बढ़ रही है। गुरुवार को एक बार फिर एयर क्वॉलिटी का ग्राफ नीचे आ गया। इतना ही नहीं, पॉल्यूशन लेवल पिछले सात दिनों से लगातार निर्धारित मानक से नीचे चल रहा है। ऐसे में लोगों की सेहत पर खतरा मंडराने लगा है और उनको बचकर रहने की जरूरत है।

घातक है खुली हवा में अधिक देर रहना

गुरुवार को एयर क्वॉलिटी का स्तर 289 मापा गया। जबकि इसका निर्धारित मानक 200 है। ऐसे में साफ है कि हवा में धुएं और धूल के कणों की मात्रा काफी अधिक हो गई है। यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसी तरह पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी दायरे से बाहर बनी हुई है। इन दोनों के मानक से अधिक होने का मतलब हवा में वाहनों के धुएं और धूल के कणों की सांद्रता के बढ़ने को दर्शाता है। पिछले एक सप्ताह में एयर पॉल्यूशन का लेवल कई बार तीन गुने से अधिक रहा है।

ऐसा है हवा का हाल

द क्लाइमेट एजेंडा संस्था की ओर से शहर का पॉल्यूशन लेवल नापने के लिए राजापुर और मुंडेरा में मापक यंत्र लगाए गए हैं। पिछले सात दिनों में दोनों की रिपोर्ट इस प्रकार है

प्रयागराज का एयर पॉल्यूशन लगातार अधिक बना हुआ है। प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की जाती रही है। लेकिन कोई हल नहीं निकला है। जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाते, लोगों को होशियारी बरतनी ही होगी।

-ओमप्रकाश, द क्लाइमेट एजेंडा

यह बात सही है कि जब तक सड़कों के बनने का काम पूरा नहीं हो जाता, एयर पॉल्यूशन को लेकर लोगों को होशियार रहना होगा। खासकर खुली हवा में निकलने से पहले मास्क का उपयोग करना होगा। जो लोग पहले से एलर्जी, अस्थमा आदि के शिकार हैं उन्हें अपने डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।

-डॉ। आशुतोष गुप्ता, चेस्ट फिजीशियन

राजापुर यंत्र की रिपोर्ट

दिनांक पीएम 2.5 पीएम 10

23 नवंबर 102 258

24 नवंबर 118 350

25 नवंबर 115 298

26 नवंबर 154 345

27 नवंबर 151 311

28 नवंबर 136 298

29 नवंबर 145 289

मुंडेरा की रिपोर्ट

दिनांक पीएम 2.5 पीएम 10

23 नवंबर 160 285

24 नवंबर 124 270

25 नवंबर 118 276

26 नवंबर 198 323

27 नवंबर 236 342

28 नवंबर 196 308

29 नवंबर 203 298

(पीएम 2.5 का निर्धारित मानक 60 और पीएम 10 का निर्धारित मानक 100 है.)

गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स: 289

निर्धारित मानक: 200