JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन में स्टॉल कर्मचारियों द्वारा लगातार यात्रियों से खाद्य पदार्थो पर ओवर चार्ज किया जा रहा है, जिसको देखते हुए टाटानगर स्टेशन में शनिवार को स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टीम ने स्टेशन के स्टॉलों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्टॉल के कर्मचारियों ने यात्रियों से खाद्य पदार्थो पर ओवर चार्ज किया, जिसे गंभीरता से लेते हुए स्टेशन निदेशक पर स्टॉल के कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया गया. निरीक्षण में सीआइ एके सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक एसके पति आदि शामिल थे.

प्लेटफार्म नंबर 4-5 स्थित सपन रेस्टोरेंट के स्टाल में 31 रुपये के पराठा के बदले 40 रुपये यात्रियों से वसूला गया. वहीं इसी स्टाल में 16 रुपये के समोसे के बदले 20 रुपये वसूला गया. इस तरह ट्रेन के प्लेटफार्म में आते ही यात्रियों से मनमाने रुपये स्टॉल कर्मचारी वसूलते हैं. इन पर बार बार जुर्माना भी किया जाता है बावजूद इसके ओवर चार्जिग पर रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि ओवर चार्जिग के बाद किए गए जुर्माना की राशि स्टॉल संचालक कर्मचारी के वेतन से ही काट कर रेलवे को जमा करते हैं. स्टॉल कर्मचारियों की यह मंशा बन गई है कि ओवर चार्जिग में एक या दो बार जुर्माना देना पड़ेगा, लेकिन महीने भर में हजारों रुपये ओवर चार्जिग से वे कमा सकते हैं.