बिजनेज तथा व्यापार विकास निधि से होगा काम

बिजली विभाग की मानें तो सिटी में लगभग 1317 ट्रांसफार्मर हैं। जिनमें से 400 के लगभग ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हैं। 55 ट्रांसफार्मर को इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के बिजनेस प्लान तथा व्यापार विकास निधि 2013-14 के तहत इनकी कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। इनमें बिजनेस प्लान के तहत 24 और व्यापार विकास निधि के तहत 31 ट्रांसफार्मरों की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी।

11 नए लगेंगे ट्रांसफार्मर

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट बिजनेस प्लान तथा व्यापार विकास निधि 2013-14 के तहत 11 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जिनमें 400 केबीए के 3, 250 केबीए के 4 तथा 100 केबीए के 3 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

गर्मी के मौसम में जर्जर ट्रांसफार्मरर्स को बदलने में पूरा विभाग लगा हुआ था। इसलिए कैपेसिटी बढऩे का काम ठप हो गया था, लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

- एसपी पांडेय,

एसई, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट