एटमॉस्टफियर में बढ़ते पॉल्युशन की बात तो सभी करते हैं और इस की वजह भी जानते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग इसके बारे में सोचकर  इसे रोकने की कोशिश करते हैं.  इस बढ़ते पाल्यूशन का इफेक्ट अर्थ की सरांउडिंग्स को सेफ रखने वाली ओज़ोन लेयर पर भी पड़ रहा है। इस बात से कोई अनजान नहीं है पर इस नुकसान को रोकने के लिए आप क्या कर रहे हैं।

ozoneकहीं आप भी तो यही नहीं सोच रहे कि एक आपके कुछ करने का असर क्या होगा। आखिर आप पर इसका कोई डायरेक्ट असर तो पड़ नहीं रहा। अगर ऐसा है तो आप बिलकुल गलत हैं। ओज़ोन लेयर के थिन होते जाने और कहीं-कहीं डैमेज हो जाने का सीधा इफेक्ट  आप पर भी हो रहा है। जानना चाहेंगे कैसे

Sun is stealing your beauty

ब्यूटीफुल कौन नहीं दिखना चाहता पर क्या  आप जानते हैं कि आपकी ब्यूटी को चुरा रही है ओज़ोन लेयर की सिकुड़न. यह तो आप जानते हैं कि हमारी धरती पर लाइट और एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स है सन। सन से हमें जरुरी एनर्जी तो मिलती ही है पर उसके थ्रू बहुत सी रेजेज भी आती हैं जिनमें कुछ हार्मफुल एलिमेंट होते हैं जो हमारे और हमारी ब्यूटी के लिए सेफ नहीं हैं।

सन से थ्री मेन रेजेज अर्थ पर आती हैं इंर्फारेड, अर्ल्टा  वाइलेट और विजिबल। ओजोन लेयर इनमें छुपे ऐसे पार्टिकल्सज को फिल्टर करती है जो ह्युमन बाडी के लिए सेफ नहीं हैं। अल्ट्रा वाइलेट रेजेज में छुपे पार्टिकल्स विजिबल नहीं होते पर उनके डायरेक्ट कान्टेक्ट में आने से स्किन को नुकसान होता है। यह नुकसान सन बर्न से लेकर स्किन कैंसर तक का रीजन बन सकता है।

sunblockUV rays invites ageing

नामर्ल सिचुऐशन में भी यूवी रेजेज रिंकल, स्किन मे पीलेपन, झांइ और हाई पिगमेंटेशन जैसी प्राब्लम क्रियेट कर सकती हैं। इसके अलावा यह इंर्फारेड रेजेज का डायरेक्ट टच आइज के लिए हार्मफुल होता है। इससे arc eye, cataracts, apterygial, और  pinguecula formation जैसी कई आई प्राब्लम हो सकती हैं। UV

Make efforts to prevent ozone layer

आज वर्ल्ड ओज़ोन डे है और अच्छा होगा कि आप यह ओथ लें कि आप कम से कम अपने लेवल पर ऐसी कोशिश ज़रूर करेंगे जिससे ओज़ोन लेयर को डिस्ट्राय होने से रोका जा सके। इसकेलिए कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना और लोगों को इसके बारे में अवेयर करना आपकी तरफ से इस डायरेक्शन में अच्छी कोशिश होगी.  ये छोटी-छोटी बातें आपकी और हमारी रोज की आदतों से जुड़ी हुई हैं। चलिए खुद से प्रामिस कीजिए कि आप  कार और घर के एसी का यूज कम से कम करेगें और घर से बाहर जाते समय इलेक्ट्रिक अप्लायेसंस को स्विच ऑफ करना नहीं भूलेंगें।

inextlive from News Desk