- अभी तक कई जेलों में हो चुका है बवाल

- प्रमुख गृह सचिव के निर्देश पर जेलों के बाहर लगाई गई पीएसी

- पांच सदस्यीय पुलिस की टीम भी करेगी तलाशी

आगरा। अब जेलों की निगरानी पीएसी के साए में होगी। जेल के बाहर पीएसी कैम्प करेगी। इसके लिए प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पण्डा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश की कई जेलों में कैदियों ने जमकर बवाल मचाया था। 26 अप्रैल को देवरिया बदायूंकी जेलों में जमकर बवाल हुआ था। देवरिया की जेल में बवाल को कंट्रोल करने गए 30 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जेलों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार जेल में पीएसी तैनात है, इसके अलावा एक एसआई समेत पांच पुलिस कर्मी भी जामा तलाशी के लिए तैनात किए गए हैं।

पुलिस भी लेगी जामा तलाशी

पहले जेलों के बाहर मुलाकातियों की जामा तलाशी जेल के हवलदार ही लिया करते थे। नए निर्देश के बाद पुलिस का एक एसआई व पांच पुलिसकर्मी मुलाकातियों की जामा तलाशी लेकर ही मुलाकात होने देंगे।